जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
रामपुर👉अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग गौरव सिंह ने बताया कि बिलासपुर-मिलक मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) के किमी.19 (ग्राम सिमरा) पर स्थित सेतु की मरम्मत कार्य प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य हेतु 21 नवम्बर, 2025 से 05 जनवरी, 2026 तक (कुल 45 दिन) सेतु पर यातायात पूर्णतः बाधित/प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि हेतु यातायात के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिसके अंतर्गत सभी वाहन चालक बिलासपुर से आने वाले वाहन कैमरी होते हुए रामपुर मार्ग से होकर मिलक की ओर प्रस्थान करेंगे।
साथ ही मिलक से आने वाले वाहन रठौंडा-धमोरा-रामपुर मार्ग से होकर बिलासपुर की ओर प्रस्थान करेंगे।

