नित्य समाचार👁👁
उन्नाव👉 पुलिस ने वकील को थाने में बंद कर जमकर पीटा फिर जैसे ही पुलिस वकील को कोर्ट में पेश करने ले गई तो वहां पर सभी वकीलों ने मिलकर पुलिसकर्मियों को पीट दिया
मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र का जहां पर कल रात्रि में पुलिस एक 307 के आरोप में एडवोकेट पियूष लोधी को गिरफ्तार कर थाने लाई और थाने में लाकर रातभर जमकर पीटा फिर सुबह कोर्ट में अधिवक्ता को पेश करने के लिए लाये, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अन्य अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीट दिया, जिसमें एक सिपाही सोभित कुमार का सर फट गया
माहौल गर्म होता देख जिला जज महोदय ने तत्काल ही थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया

