उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बाप , बेटा , 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना अंतर्गत हीरे का व्यापार करने वाले एक व्यापारी जिनका बिजली के उपकरण पर पेंट का भी कार्य है इसी कंपनी में अभियुक्त आलमगीर 18 से काम कर रहा था। जिसको व्यापारी राजेश गोयल ने 2019 में ही किसी बात को लेकर नौकरी से हटा दिया था । जिसको लेकर अभियुक्त परेशान था जिस पर वह मालिक से बदला और पैसा चाहता था ।
अभियुक्त आलमगीर ने अपने बेटे दानिश के साथ मिलकर सारा फिरौती का सारा षड्यंत्र रचा । अभियुक्त दानिश ने बीते 19 अप्रैल को व्यापारी की कंपनी के पास 5 पन्नो का धमकी भरा पत्र लिखकर रखा।
जिस पर शक होने पर पुलिस ने दोनो बाप बेटों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से जल निगम टी प्वाइंट एनएच 9 से गिरफ्तार कर लिया ।