Greater Noida. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी में हिरासत में युवक की मौत हो गई. मृतक योगेश के भाई ने गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि “मेरे भाई को ये कल उठाकर लाए थे. छोड़ने के लिए 5 लाख मांगे. मैंने रात में 50 हजार रुपए दे दिए. दारू की बोतल के लिए भी 1 हजार दिए. साढ़े 4 लाख रुपए मैंने आज सुबह देने को कहा था. इन्होंने (पुलिसकर्मियों) मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया
इस मामले में आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस कमिश्नरेट ने तत्काल प्रभाव से पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है. पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि पुलिस उनके भाई को बुधवार की शाम को लेकर आई थी. उनके भाई को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की पुलिस ने रिश्वत मांगी. जिसमें से 50 हजार रुपये जितेंद्र ने बुधवार की देर रात को ही दे दिए थे. पुलिस ने कहा था कि उनके भाई को गुरुवार की सुबह छोड़ दिया जाएगा, लेकिन पुलिस ने उनके भाई को नहीं छोड़ा. अब उसकी लाश पुलिस चौकी में फांसी से लटकी हुए मिली
चिपियाना पुलिस चौकी में हिरासत में युवक की मौत मृतक योगेश के भाई ने गंभीर आरोप लगाया . उसने कहा “मेरे भाई को छोड़ने के लिए 5 लाख मांगे.
