17 मई 2024 के मुख्य समाचार*


 

🔸राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, गंगानगर में पारा 46.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

 

🔸अपराधियों को पनाह देने से कनाडा में होगा गैंगवार…बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

 

🔸दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और PM मोदी करेंगे चुनावी जनसभा

 

🔸99.70% से बोर्ड टॉप करने वाली छात्रा की ब्रेन हेमरेज से मौत, परिवार ने अंगदान कर पेश की मिसाल

 

🔸अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

 

🔸आबकारी मामले में केजरीवाल और ‘आप’ के खिलाफ जल्द आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा : ईडी

 

🔸डायबिटीज, हार्ट और लीवर जैसी कई बीमारियों की 41 दवाएं होंगी सस्ती, NPPA का बड़ा फैसला

 

🔸पश्चिम बंगालः मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत

 

🔸पीओके पर भारतीय नेताओं ने लगाई दहाड़ तो घबराया पाकिस्‍तान, चीन की शरण में पहुंचा, ड्रैगन का बड़ा ऐलान हम पाकिस्तान के साथ हैं

 

🔸Covaxin लेने वाले भी सुरक्षित नहीं, 30% लोगों को हो रहीं ये बीमारियां

 

🔸 *’ये सिस्टम के मुंह पर तमाचा है…’ सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल के भाषणों का हवाला देकर बोली ED*

 

🔸भदोही : जनसभा में संबोधन के दौरान PM मोदी बोले – ‘4 जून के बाद INDIA गठबंधन टूटेगा’

 

🔸राफा में हमला कर बुरा फंसा इजरायल, इंटरनेशनल कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

 

🔸भारत में बेचे जाने वाले मसालों में एथाइल ऑक्साइड का इस्तेमाल नहीं, एफ़एसएसएआई ने बीबीसी को बताया

 

🔸स्वाति मालीवाल का मामला केजरीवाल के लिए बना गले की हड्डी, सवाल पूछने पर माइक अखिलेश यादव की तरफ बढ़ाया

 

🔸 *रूस हो या अमेरिका, इजरायल हो या फिलिस्तीन, मैं अपने टर्म्स पर देश चलाता हूं: पीएम मोदी*

 

🔸उदयपुर में पकड़ा गया घाटकोपर होर्डिंग हादसे का मुख्य आरोपी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

 

🔸’जल्द-से-जल्द छोड़ दो चीन’, दिग्गज अमेरिकी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिया ये बड़ा आदेश

 

🔸पाकिस्तान की अब खैर नहीं! वायुसेना को जुलाई तक मिलेगा पहला LCA मार्क-1A विमान, HAL और भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद

 

🔸पाकिस्तान की अब खैर नहीं! वायुसेना को जुलाई तक मिलेगा पहला LCA मार्क-1A विमान, HAL और भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद

 

🔸NIA की चार्जशीट-म्यामांर से मणिपुर को अस्थिर करने की कोशिश:केंद्र को इनपुट मिले- विद्रोही गुट दो प्रतिबंधित मैतेई संगठनों की मदद कर रहा

 

🔸 *जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर:LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, एनकाउंटर जारी*

 

🔹हैदराबाद के लिए बारिश बनी वरदान, सनराइजर्स को मिला प्लेऑफ का टिकट, तीसरी टीम बनी

 

🔹SRH vs GT : बारिश ने धोए दिल्ली-लखनऊ के अरमान, सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ…

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!