लखनऊ – लखनऊ के अस्पताल में हुई अनोखी शादी।
आईसीयू के अंदर हुआ दो बेटियों का निकाह।
मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ आईसीयू में निकाह।
51 वर्षीय मोहम्मद इकबाल की बेटियों का हुआ निकाह।
ICU में मोहम्मद इकबाल बीमारी से जूझ रहे हैं।
डॉक्टरो से मांगी अपनी बेटियों के निकाह की अनुमति।
मानवता के नाते अस्पताल प्रशासन ने दी निकाह की इजाजत।
डॉक्टरो ने मौलाना और दूल्हे को आईसीयू में दी एंट्री।
मौलाना ने अस्पताल के आईसीयू में पढ़वाया निकाह।
अस्पताल में रीति रिवाज के साथ सादगी से हुआ निकाह।
एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पेश की इंसानियत की मिसाल।।