ब्रेकिंग,
👉कानपुर की तेज तर्रार डीसीपी यातायात आरती सिंह के आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस के गालीबाज हेड कांस्टेबल राशिद खान के ऊपर वीडियो के आधार पर कार्यवाही।
👉कानपुर सचेंडी डायवर्जन क्षेत्र में टी एस आई रानू सिंह के द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा चुका है ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई ने तो पीटने और मुकदमा लिखवाने तक की दे डाली धमकी।
👉 कुछ दिन पहले भी भी डायवर्जन पर लगे लोगो का अवैध जेब पूर्ति का खेल हो चुका था उजागर।
👉हमेशा विवादो में घिरे रहने वाले टी एस आई रानू सिंह कई बार हो चुके है ऐसे ही मामलों में सस्पेंड।
*👉*टी एस आई रानू सिंह का कहना है की ज्यादा से ज्यादा सस्पेंड ही होंगे फिर बहाली करा लेंगे।*
👉टी एस आई *रानू सिंह की अधिकारियों में अच्छी खासी पकड़ के चलते उच्च अधिकारियों ने दोनों लोगो पर कार्यवाही न करके हेड कांस्टेबल राशिद खान पर कार्यवाही कर मामले को समेटने में लगे।*
👉प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल राशिद खान को किया गया लाइन हाजिर।