नगर पालिका परिषद बिलासपुर में बोर्ड बैठक का आयोजन


नगर पालिका परषिद बिलासपुर के अध्यक्ष  चित्रक मित्तल जी की अध्यक्षता में  नगर पालिका परिषद बिलासपुर के सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मा0 जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन में निकाय की आय को बढाने हेतु रिवाईज/नई उपविधिया को गजट कराने हेतु अधिशासी अधिकारी श्री नवनीत कुमार सिंह एवं लेखा लिपिक श्री प्रदीप सक्सैना द्वारा विचार विर्मश हेतु बोर्ड के समक्ष प्रस्तु्त किया गया तथा पूर्व में कराये गये भवनों के सर्वे पर कर निर्धारण पर विचार किया गया, भवनों के नक्शेा स्वीकृति प्रदान करते समय 05 वृक्ष लगाने की शर्त पर नक्शा स्वीकृत करने पर विचार किया गया एवं नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने पर विचार किया गया सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये बैठक सभागार में मा0 सभासद परमजीत कौर पोला, कु0 प्रिया, साधना सक्सैैना, रितु कुमारी, आंचल, कुशल गर्ग, बलविन्दर सिंह, मोहसिन खां, फैजान खां, कमलजीत तनेजा, अमन वर्मा इत्या्दि मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!