होटल मालिक दबंग की दबंगई होटल में बने शौचालय को लेकर दी एक पत्रकार को गाली गलौज अपने चैनल की धमकी
सभी मीडिया वाले मेरे पैर छूते है
क्योकि मेरा खुद का चेनल हैं वीडियो मैं किस तरीके से पत्रकारों का अपमान कर रहा होटल मालिक वायरल वीडियो थाना बाबुगढ़ का मामला ये सिवा होटल के मालिक कुशल पाल उर्फ k.p..नाम का व्यक्ती. ग्राम उपेदा के रहने वाले हैं योगी सरकार में हो रही पत्रकारों के साथ अभद्रता फिर भी प्रशासन खामोश अब देखना यह है कि ऐसे दबंग व्यक्ति कब तक पत्रकारों को डराते धमकाते रहेंगे योगी सरकार में इन्हें नहीं है कोई भी डर इतनी सख्त सरकार होने के बाद भी यह लोग दिखा रहे हैं अपनी दबंगई पत्रकारों को मानते हैं अपने पैरों की धूल अब देखना यह है कि ऐसे दबंग व्यक्तियों के साथ क्या निर्णय लिया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पत्रकारों के साथ अभद्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कोई व्यक्ति पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करता है तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन फिर भी बिना डरे यह व्यक्ति किस तरह से पत्रकारों की छवि को धूमिल कर रहा है