मार्केट का चलन बदल गया है या फिर बिजनेस का तरीका


*मार्केट का चलन बदल गया है या फिर बिजनेस का तरीका…*

 

*कुछ समझ नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है ..*

 

*Restaurants* एकदम फुल हैं,

*Food Courts* खचाखच भरे हुए हैं,

*Bar* में पैर रखने की जगह नही है,

*Ola और Uber* की गाड़ियां खूब दिख रही हैं,

*Movie* हॉउसफुल जा रही हैं 100 200, 500 करोड़ कमा रही है,

*Sweet Shops* पर मानो लूट मची हो,

*Road* पर चलने की जगह नही है,

*Automobile* में रोज़ नई गाड़ियां लांच हो रही है,

*( हुंडई, Creta पिछले 1 साल में 4,50,000 बेची हैं )*

*AC और LED टीवी* रिकॉर्डतोड़ बिक रहे हैं,

 

*Gold और Silver, पेट्रोल* के दाम बढ़ने के बावजूद,, उनकी खपत में कहीं कमी नहीं आ रही|

 

*Train* में लंबी वेटिंग जा रही है,

*Zomato और Swiggy* वाले हर जगह हैं,

*newsPaper* विज्ञापनों से भरे पड़े हैं,

*TV में न्यूज़ से ज्यादा विज्ञापन* चल रहे हैं,

*Online शॉपिंग* धड़ाधड़ चल रही है,

एक से बढ़कर एक *Mobile* मार्केट में आ रहे हैं,

*Doctors* के पास खूब मरीज़ हैं,

*CA’s* के पास लाइन लगी हुई है,

*Lawyers* के पास खूब केस आ रहे हैं,

*Flights* के टिकट भी आसानी से नहीं मिल रहे,

*Hotels और Resorts* बुक चल रहे हैं,

*Infra प्रोजेक्ट्स* तेजी से चल रहे हैं,

*Credit कार्ड* वाला रोज़ फ़ोन करता है,

*Data यूसेज* बढ़ता जा रहा है,

*Gym* भी भरे हुए हैं,

*Beauty Saloon’s* का तो पूछो ही नहीं, 1

*Malls* में खूब चहल-पहल है,

*7th Pay* में केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले है,

*Kitty Party* खूब चल रही हैं,

*jsg* जैसे ग्रुपो की संख्या बढ़ गयी है,

*EMI* पर खूब सामान खरीदा जा रहा है,

*Digital Transactions* रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहे हैं,

*Equity , MF*, में Investment आ रहा है,

रिकॉर्ड *GST* जमा किया है,

*Oil Import* दिनोदिन बढ़ रहा है,

रिकॉर्ड लोगों ने *Income Tax* जमा किया है,

लोग लाखों करोड़ों रुपए की चैरिटी कर रहे हैं।

*मंदी फील तो हो रही है पर किस टाइप की मंदी है, ये समझ नही आ रहा।*

😃😅😇😂😜😂


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!