गोंडा ब्रेकिंग:-
ताज़ीया ले जाते समय हुआ बड़ा हादसा,
करंट के चपेट मे आये 4 लोग झूलसे,हाईटेंशन करंट के चपेट मे बड़ा हादसा,आनन फानन मे झूलसे हुए लोगो को भेजा मेडिकल कॉलेज,2 लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है, घायलों को गोंडा से लखनऊ के लिए किया रिफर,विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने, चालू रहे बिजली की सप्लाई,मोहर्रम मातम मे बदला,परिजनों मे मचा कोहराम,घटना के बाद मौके पर पहुचे जिले के कई अधिकारी,मामला थाना इटियाथोक के अंतगर्त टेल्याणी के पास हुआ बड़ा हादसा