सुबह 11:00 बजे की खबरें


नित्य  समाचार…….…….

 

➡️ गोवा तट के पास कंटेनर कार्गो मर्चेंट जहाज में लगी भीषण आग

 

➡️ लखनऊ में भीषण सड़क हादसा।झोपड़ी में घुसा बेकाबू ट्रक, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत।राजधानी लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक परिवार बाराबंकी का रहने वाला बताया जा रहे है। मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं।

 

➡️ UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद।यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है. कार्यकाल पूरा होने से पहले उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है. मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था, इससे पहले ही उन्होंने रिजाइन कर दिया

 

➡️ सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली हुआ ढेर

 

➡️पटना।केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “…हर दुकान पर अगर दुकानदार अपना नाम लिखकर रखेंगे तो इसमें हर्ज क्या है, इसे धार्मिक दृष्टिकोण से क्यों देख रहे हैं… कई बार हम किसी दुकान पर जाते हैं और उसे खोजते हैं तो दुकान के नाम से हमें उसे खोजने में आसानी होती है…”

 

➡️ कानपुर : ट्रेन में शराब की सूचना पर छापेमारी,छापेमारी में लाखों की विदेशी शराब बरामद,दिल्ली से बिहार जा रही ट्रेन में छापेमारी, छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चल रही है छापेमारी

 

➡️ गोंडा में प्रभावित डाउनलाइन मार्ग पर रेल सेवा बहाल

 

➡️ दिल्ली।सभी एयरपोर्ट्स पर सुबह तीन बजे से कामकाज ठीक ढंग से संचालित हो रहा है।

 

➡️ केजरीवाल पर कम Calorie लेने का आरोप।केजरीवाल तय मानकों से कम आहार ले रहे हैं- LG ।AAP नेता संजय सिंह का LG पर हमला.. कहा- ‘LG साहब क्या मजाक कर रहे हैं’

 

➡️ लखनऊ।यूपी के अकबरनगर वाले इलाके का नाम बदलकर सौमित्र वन रखा गया.. सीएम योगी ने पौधारोपण की शुरुआत की

 

➡️ बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में अभी भी हिंसा जारी।हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा की मौत, 2500 से अधिक लोग घायल।

 

➡️ हरियाणा।सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को ईडी ने किया गिरफ्तार, लगा है खनन का गंभीर आरोप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!