रामपुर:-
आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी ने बढ़ती शिक्षा की महंगाई व प्राइवेट स्कूलों में कापी किताब के नाम पर मची लूट को लेकर जिलाधिकारी रामपुर के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें शाहीन अंसारी ने जिलाधिकारी रामपुर को अवगत कराते हुए कहा जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में शिक्षित व्यक्ति ही देश को आगे ले जा सकता है। शिक्षा ही व्यक्त एवं व्यक्तित्व का विकास करती है, आपको अवगत कराना है कि जिस तरह से आज प्राइवेट स्कूलों में काॅपी-किताब के नाम पर लूट मची है, उससे अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद रामपुर के गरीब मजदूर किसान इस मंहगाई के दौर में अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा दिलाने में असमर्थ है। जिस तरह से इन प्राइवेट स्कूलों में काॅपी-किताब के नाम पर चार से पांच हजार रूपये पर कोर्स तक वसूला जाता है, इस तरह से गरीब मजदूर अभिभावकों को लूटा जा रहा है, जिसके कारण आम जनता में भारी आक्रोष है, जो गंभीर चिंता का विषय है। प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि इन प्राइवेट स्कूलों में काॅपी किताब के नाम पर लूट को रोकने के लिये सख्त कार्यवाही का आदेश करें, और ज्यादा से ज्यादा एक हजार रूपये पर कोर्स निर्धारित करने की कृपा करें, जिससे गरीब, मजदूर व किसान अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में बेहतर शिक्षा दिला सकें।