ये कानपुर जाजमऊ के डॉक्टर नासिर खान साहब है (MBBS M.D)
हर जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिद मे ही मरीज देखते है और बेझिझक आराम से खुशी खुशी हर धर्म हर समाज के लोगो को देखते है दवा लिखते है
जब तक लास्ट मरीज़ ना देख ले मस्जिद से नहीं निकलते है अगर कोई मस्जिद में फीस देना चाहे तो मुस्कुराकर जवाब देते है मस्जिद मे कैसी फीस,फीस तो हॉस्पिटल में लिया जाता है
अल्लाह ने वो जज़्बा दिया है जहां जाते वही खिदमत शुरु कर देते है आज भी इनके हॉस्पिटल के OPD फीस सिर्फ़ 30रू है वो भी जिसको देना हो दे अगर नहीं देना हो तो भी कोई बात नही। नासिर हॉस्पिटल इनका ही है जहां किसी पेशेंट का बिल अगर 15 हज़ार बनता है तो 5 हज़ार ही दे दो तो हंस कर रख लेते हैं।यही बिल अगर किसी बेवा, बेसहारा का हो तो खुद से उसको कुछ दे कर भेज देते है।