*वाराणसी में पुलिस ने ही लूट लिया व्यापारी को*
42 लाख 50 हजार की लूट का हुआ खुलासा,
चौकी इंचार्ज ने साथियों के साथ लूट को दिया अंजाम,
चंदौली-वाराणसी बॉर्डर पर व्यापारी के साथ हुई थी लूट,
93 लाख रुपए में 40 लाख 50 हजार की लूट,
खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बता कर व्यापारी को लूटा,
नदेसर चौकी पर तैनात था आरोपी दारोगा सूर्य प्रताप पांडे
पुलिस ने दारोगा, अन्य साथियों को हिरासत में लिया.