अब तक 400 की मौत, WHO का है ये अलर्ट


अब तक 400 की मौत, WHO का है ये अलर्ट

3Mpox मे 2024 में अब तक कुल 11166 लोग ग्रसित हो चुके हैं, इनमें से 450 लोगों की मौत हो चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस संक्रमण से गर्भवती महिलाओं को खतरा है। WHO के अनुसार यह अब तक का सबसे खतरनाक वायरस है। यौन संक्रमण से भी इसके फैलने का पता चला है। इसके अलावा ये किसी संक्रमित के संपर्क में आने से जल्दी फैलता है।

 

एमपॉक्स के लक्षण

पूरे शरीर पर लाल चकते।

तेज बुखार और गला खराब हो जाता है।

सिर और शरीर में तेज दर्द होना।

हाथ-पैरों में सूजन

एमपॉक्स से बचाव कैसे करें?

संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें।

मास्क पहनकर रखें।

सार्वजनिक संपर्क में आने वाली जगहों को न छुएं।

हाथ बार-बार साबुन से धोएं।

असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!