बलिया में रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को पकड़ने के लिये ADG वाराणसी जोन पियूष मोडिया ने मारा छापा


*बलिया में रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को पकड़ने के लिये ADG वाराणसी जोन पियूष मोडिया ने मारा छापा*,

नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोल चौराहे पर ADG पियूष और DIG आज़मगढ़ वैभव कृष्ण ने मारा छापा.मौके से तीन पुलिसकर्मी समेत कई हिरासत में लिए गए.

तीन पुलिसकर्मी समेत 20 लोग हिरासत में लिए गए.शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी की लगातार मिल रही थी शिकायत.50 से अधिक मोबाइल, कई बाइक भी पुलिस के कब्जे में,

ADG ने थानाध्यक्ष नरही का कमरा सील कराया.पुलिसकर्मियों के खंगाले गए बॉक्स.

नरही थाने पर ADG, DIG,और एसपी मौजूद,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!