झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतरी, 18 बोगी डिरेल; 40 घायल होने की खबरें
झारखंड के चक्रधरपुर में पहले से डिरेल एक मालगाड़ी से मुंबई हावड़ा मेल आकर टकरा गई. इस हादसे में हावड़ा मेल के भी 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 18 बच्चों समेत दर्जनों यात्रियों के घायल होने की सूचना है. हालांकि अभी तक किसी यात्री के मरने की पुष्टि की रेलवे ने नहीं की है,