: उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद पुलिस ने ऑन डिमांड नवजात बच्चे चुराने वाला गैंग पकड़ा है। 5 आरोपी लोकेश अरोड़ा, कविता अरोड़ा, सुलेखा मंडल, फूलबाई अहिरवार, कविता गिरफ्तार हैं,
: *लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ विधेयक*
केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक़्फ़ विधयक पेश करेगी. विपक्षी दलों ने सरकार से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को पेश किए जाने के बाद इस पर गौर करने के लिए इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया जाए। वहीं , सरकार ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में कहा कि वह सदन की भावना का आकलन करने के बाद इस पर फैसला करेगी.
: हिमाचल में बादल फटा,13 की मौत, 19 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में समेज-बागी पुल के पास बुधवार (7 अगस्त) रात बादल फटने से 45 लोग बह गए।एनडीआरएफ ने बताया कि गुरुवार (8 अगस्त) सुबह तक 13 शव बरामद हुए हैं। एक व्यक्ति अभी लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
: अयोध्या : नाबालिग लड़की से गैंगरेप केस में सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट होगा। पूर्व CM अखिलेश यादव ने DNA टेस्ट की मांग उठाई थी, ताकि आरोपों की सच्चाई वेरिफाई हो सके। मोईद के साथ उसके बैकरी नौकर राजू का भी DNA टेस्ट होगा।