जनपद रामपुर :-
——————–
*गलती से दुसरे के खाते में स्थानांतरित की गयी शतप्रतिशत धनराशि ₹ 5,000/- थाना साइबर क्राइम, रामपुर द्वारा आवेदक के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।*
आवेदक प्रदीप कुमार निवासी 51/2 रतननगर धौला रोड मेरठ वर्तमान पता नियर पुलिस चौकी खौद थाना अजीमनगर जनपद रामपुर द्वारा थाना साइबर क्राइम रामपुर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए उल्लेख किया कि मेरे द्वारा अपने खाते से 5,000/- रुपये की धनराशि गलती से दुसरे के खाते में स्थानांतरित हो गयी है ।
विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम व पवन कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र द्वारा साइबर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं नोडल ऑफिसर साइबर अपराध श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में उक्त प्रकरण में थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए आवेदक की धोखे से दूसरे के खाते में स्थानांतरित हुई शतप्रतिशत धनराशि 5,000/- रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।
उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए आवेदक द्वारा रामपुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही थाना साइबर क्राइम रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में रामपुर पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है ।