जनपद रामपुर की खास खबरें


जनपद रामपुर*

*थाना बिलासपुरः- गाडी से जिंक की सिल्ली चोरी करने के अभियोग का वांछित अभियुक्त मय माल गिरफ्तार ।*

दिनांक 27.07.2024 को वादी की लिखित तहरीर बावत अज्ञात चोरो द्वारा गाडी नं0- RJ 14 GH 80XX से 8 पीस जिंक की सिल्लियां निकाल कर हाईवे पर फेक देना जिसमें से 06 सिल्लियां सडक के डिवाइडर पर मिल जाना तथा दो 2 सिल्लियों को लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0 188/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में अभियोग उपरोक्त में अभि0 1- मौ0 इस्लाम उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल जफर हामिद 2- इकराम पुत्र मौ0 नवी निवासी टांडा हुरमतनगर कस्बा व थाना बिलासपुर जनपद रामपुर के नाम प्रकाश मे आये । थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मौ0 इस्लाम उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल जफर हामिद निवासी टांडा हुरमतनगर कस्बा व थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को जीरो पॉइन्ट मंडी से पहले बाग के किनारे कैमरी को जाने वाले रास्ते से चोरी की गयी जिंक की एक सिल्ली के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

—————————

*थाना बिलासपुर¬- घर से मोबाईल चोरी करते 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

वादी द्वारा लोगो के सहयोग से स्वयं के घर से मोबाईल चोरी करते हुये 02 अभियुक्तों को पकडकर थाना बिलासपुर लाया गया । वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0 206/24 धारा 305 ए , 317(2) बीएनएस बनाम 1-शिवा चन्द्रा पुत्र राजेन्द्र चन्द्रा नि0 माट खेडा रोड बाजार कला थाना बिलासपुर जनपद रामपुर 2- मिलन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 मौ0 लक्ष्मीनगर सोमवार का बाजार कस्बा व थाना बिलासपुर जनपद रामपुर पंजीकृत किया गया तथा वादी द्वारा लाये गये अभियुक्तगण उपरोक्त के हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी

———————-

*थाना सिविल लाईनः- निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, निकाह से इंकार करने तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*

वादिनी की लिखित तहरीर बावत अभियुक्त द्वारा वादिनी के घर में घुसकर गाली गलौच करना तथा निकाह का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना, निकाह से इन्कार करना एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना सिविल लाईन,रामपुर पर मु0अ0सं0 326/24 धारा 496/452/504/506 भादवि बनाम नदीम पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना टाण्डा जनपद रामपुर पंजीकृत किया गया था ।  थाना सिविल लाईन,रामपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त के वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना टाण्डा,रामपुर को स्टार चौराहे पर बने प्याऊ के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!