जनपद रामपुर :- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव और AICC कांगेस के सदस्य श्री अरशद अली खान गुड्डू एडवोकेट ने कहा नए संशोधन के पारित हो जाने के बाद कलेक्टर राज अस्तित्व में आ जाएगा और वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला आखिरी नहीं होगा कि कौन सी संपत्ति वक्फ है और कौन सी नहीं।ओनरशिप के संबंध में कलेक्टर का फैसला आखिरी होगा.
अरशद अली खान गुड्डू ने विधेयक की निंदा की और प्रस्तावित कानून पर गंभीर चिंता जताई है.
श्री गुड्डू ने दावा किया है कि सरकार वक्फ संपत्तियों की स्टेटस को बदलना चाहती है, जिससे उन पर कब्जा करना आसान हो जाए।
गुड्डू ने सरकार से प्रस्तावित संशोधनों को वापस लेने, धार्मिक नेताओं सहित सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा करने की गुजारिश की है आगे कहा ‘इस बिल से भू माफियों का फायदा होगा. ऐसी क्या जल्दी थी और ऐसा क्या वक्त था, जो आप रेल, भेल और सेल के बाद वफ्क बोर्ड की जमीन को हथियाने का काम कर रहे हैं. इस बिल के वफ्क बोर्ड में मुस्लिम और नॉन मुस्लिम मेंबर भी होंगे बल्कि अयोध्या में कोई भी मुस्लिम सदस्य कमिटी का हिस्सा नहीं था. इसको लेकर सरकार ने समझदारी दिखाई और उसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया है.