सैयद विक्की मियां ने विद्युत विभाग के खिलाफ निकाली रेली


जनपद रामपुर :-                             कांग्रेस पार्टी सेवा दल के प्रदेश सचिव सैयद विक्की मियां ने विद्युत विभाग के खिलाफ रेली निकाली कांग्रेस पार्टी सेवा दल के सचिव सैयद विक्की मियां ने बोलते हुए कहा कि विद्युत प्रशासन ने अभी से स्मार्ट मीटर लगना शुरू कर दिए हैं जो कि गलत है जबकि स्मार्ट मीटर में लगातार शिकायतें आ रही हैं उत्तर प्रदेश से बाहर स्टेट में यह स्मार्ट मीटर लगाए गए जहां पर बराबर शिकायतों का अंबार लगा हुआ कांग्रेस पार्टी के किसान दल के अध्यक्ष हाजी नाजिश खा ने कहा स्मार्ट मीटर लगाकर विद्युत कर्मचारियों को बेरोजगार किया जा रहा है

जिसकी रीडिंग ऑटोमेटिक उपभोक्ता के नंबर पर आ जाएगी तो मीटर रीडर बेरोजगार हो जाएंगे और जब के हमारे देश के अंदर बेरोजगारी हर साल बढ़ रही है और इसमें मीटर में गड़बड़ी होने की शिकायत हो रही है किसी का मीटर तेज चलता है और रिचार्ज किए हुए उसके पैसे उड़ जाते हैं जबकि लखनऊ में वह विद्युत प्रशासन की एक मीटिंग चार-पांच दिन पहले हुई थी जिसमें यह तय हुआ था की उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे पहले विद्युत अधिकारियों के घर पर मीटर लगाए जाएंगे और उसकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी अगर उसकी गुणवत्ता सही पाई गई तो उपभोक्ता के घरों पर मीटर लगाए जाएंगे जबकि उस आदेश का उल्लंघन कर रामपुर विद्युत प्रशासन जबरदस्ती लोगों के घरों पर जाकर मीटर बदल रहा है और एक यह भी आदेश था कि जो अपने घर पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाना चाहता तो वह उसका वही मीटर लगा रहेगा हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जब तक मीटर की गुणवत्ता की जांच विद्युत अधिकारियों के घर पर परख ली नहीं जाती जब तक उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए आरिश खान तालिब मियां बिलाल खान ऋषभ रस्तोगी अशोक कुमार हरमीत सिंह आदि मौजूद थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!