पूर्व उपायुक्त (औषधि) एवं औषधि नियंत्रण प्राधिकारी खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश ए. के. जैन ने विजिलेंस जांच, कोर्ट केस, नकली दवाओं, बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री की पत्रावलियां नष्ट की


जनपद रामपुर:-

रामपुर में रह चुके औषधि निरीक्षक एवं पूर्व उपायुक्त (औषधि) एवं औषधि नियंत्रण प्राधिकारी खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश अजय कुमार जैन औषधि निरीक्षक गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मॉडल टाउन में लगातार 10 वर्ष रहते समय पूर्व औषधि निरीक्षक से चार्ज न लेने के सम्बन्ध में भारी अनियमिताओं की गई एवम् ज्वाइनिंग से पिछले पांच वर्षों की जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ से आई रिपोर्टों में भी हेरा फेरी की गई। पूर्व औषधि नियंत्रण प्राधिकारी उत्तर प्रदेश जब औषधि निरीक्षक के रूप में स्थानांतरण होकर गाजियाबाद सीएमओ कार्यालय मॉडल टाउन आए ओर लगातार 10 वर्ष तक रहे। उस समय तैनात औषधि निरीक्षक का लखनऊ मुख्यालय में स्थानांतरण हो गया था। लेकिन गाजियाबाद में सीएमओ कार्यालय मॉडल टाउन में स्थित एक कमरा जिसमें ताला लगा हुआ था उस कमरे में रखी महत्वपूर्ण कोर्ट संबंधी पत्रावलियां एवं अन्य महत्वपूर्ण फ़ाइलों का चार्ज 10 वर्ष के कार्यकाल में नहीं लिया । जिसमें स्पुरियस ड्रग्स,सब स्टैंडर्ड ड्रग,बिना लाइसेंस के दवा कारोबार, विजिलेंस जांच जैसे कोर्ट केस की अत्यन्त महत्वपूर्ण फाइलें थी । जिसका आज तक कुछ पता नहीं चला ओर अपराधी छूटते चले गए। श्री अजय कुमार जैन ने चार्ज लेने का जानबूझकर प्रयास नहीं किया। जबकि यह गाजियाबाद लगातार 10 वर्ष तक रहे। जिस कमरे में यह रिकॉर्ड रखा था। उसे बाद में इन्हीं के द्वारा नष्ट करा दिया गया। इसके अतरिक्त अजय कुमार जैन अपने कार्यकाल में जहां भी रहे वहां की कोर्ट केस सम्बन्धी पत्रावलियों को गायब कर दिया या नष्ट कर दिया। इनके कार्यकाल एवं ज्वाइनिंग से पहले पिछले पांच वर्षों की समस्त जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ की रिपोर्टों के आधार पर दर्ज मुकदमों का मिलान हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। यह एक गंभीर प्रकरण है इसकी प्राथमिकी बी.एन.एस. 2023 की सुसंगत धाराओं में दर्ज होनी चाहिए साथ ही इसकी विजिलेंस जांच भी शासन कराए ।फार्मा ट्रेडर्स एसोसियेशन (रजि.) जनपद रामपुर के जिला महामंत्री जयदीप कुमार गुप्ता अपर मुख्य सचिव पी गुरु प्रशाद को मेल भेजकर इस प्रकरण की जांच विजिलेंस से कराने का अनुरोध किया है इस बाबत पंजीकृत पत्र एवम् मेल भेजा जा चुका है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!