जनपद रामपुर:-
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि.) के महामंत्री जयदीप गुप्ता की बात सच साबित हुई बिजली कंपनियों में खरीदे गए घटिया क्वालिटी के एरियल बंच कंडक्टर जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की संभावना पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में एलटी एरियर बंच कंडक्टर केंद्रीय जांच प्रयोगशाला में हुए फेल बिजली कंपनियों में मचा हड़कंप।
एरियल बंच कंडक्टर के तीनों फेस का जो अलमुनियम का कुल वेट होना चाहिए था जीटीपी के अनुसार 1016 किलोग्राम प्रति किलोमीटर वह निकला 867 किलोग्राम प्रति किलोमीटर यानी 149 किलोग्राम प्रति किलोमीटर कम एक्स एलपी हॉट इंसुलेशन टेस्ट में भी फेल 200 KM एरियल बंच कंडक्टर को लगाने से रोका गया मुरादाबाद गाजियाबाद मेरठ सहारनपुर सहित गजरौला सहारनपुर मुजफ्फरनगर बुलंदशहर नोएडा के स्टोरों को जारी हुए निर्देश तत्काल फैल कंपनी के एरियल बंच कंडक्टर ना किसी को लगाने के लिए न दिए जाएं। पश्चिमांचल
में जिस कंपनी की एल्टी एरियल बंच कंडक्टर फैल हुआ है लगभग 300 करोड़ का आर्डर प्रक्रियाधीन है
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि.) के महामंत्री जयदीप गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार व पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से उठाई मांग कहां सभी बिजली कंपनियों मे हो सकता है और बडा खुलासा सभी एरियल बंच कंडक्टर के सैंपल की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए हो जाएगा और बडा खुलासा जिसमें बड़े भ्रष्टाचार की संभावना।