बुलंदशहर:
आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर वर्ष 2022 में खुर्जा कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला,
2022 विधानसभा चुनाव में सपा रालोद गठबंधन से खुर्जा प्रत्याशी थे बंशी सिंह पहाड़िया,
प्रत्याशी बंशी सिंह पहाड़िया समेत 450 अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज हुई थी एफआईआर,
अनूपशहर की एमपी /एमएलए विशेष कोर्ट में दोष सिद्ध होने पर सुनाई गई सज़ा,कोर्ट से न्यायिक हिरासत में बंशी पहाड़िया को भेजा गया जेल।