जनपद रामपुर :- बच्चों की स्कूल फीस से परेशान पिता, सोशल मीडिया पर लिखा दर्द,
School Fees Increased: बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है. जिस घर में स्कूल जाने वाले बच्चे हों, वहां महंगाई की मार भी डबल है. बिलासपुर तहसील में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे -बेटी की स्कूल फीस से जुड़ा एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. तहसील बिलासपुर के गांव गोविंदपुरा स्थित डिवाइन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फीस जमा न होने के कारण बच्चों का एग्जाम नहीं लिया गया क्लास से बाहर कर दिया गया और बच्चों का जमकर मानसिक उत्पीड़न किया जबकि यूपी की योगी सरकार ने बच्चों को शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न न करने के सख्त निर्देश दिए हैं फिर भी स्कूल वाले अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं इस पर लोगों के गजब रिएक्शन आ रहे है .अभिभावकों की तमाम कोशिश के बाद भी स्कूल फीस पर लगाम लगा पाना नामुमकिन सा होता जा रहा है. ज्यादातर प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं. इससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. हाल ही में तहसील बिलासपुर में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर बेटे – बेटी की स्कूल फीस से जुड़ा अपना दर्द शेयर किया है. वह काफी चिंतित हैं कि 12वीं तक अपने बेटे- बेटी की फीस कैसे चुका पाएंगे. शहरों में खर्चे ज्यादा हैं. यहां सैलरी आते ही स्कूल फीस, ईएमआई, , बिजली बिल आदि भरने में निकल जाती है. स्कूलों की फीस भी हर साल बढ़ती जा रही है. ज्यादातर अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल फीस अगर इसी दर से बढ़ती रही तो उनके लिए घर खर्च चलाना मुश्किल हो जाएगा.