जनपद रामपुर :- रामू मौर्य बने अध्यक्ष, प्रतिक्षा को मंत्री बनाया
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाक्टर पुष्पेंद्र चौहान की अध्यक्षता में चुनाव समपन्न हुआ।
रामपुर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत परिसर में डाक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में योगा संघ जनपद ईकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से रामू मौर्य को अध्यक्ष, प्रतिक्षा सक्सेना मंत्री, उमेश कुमार कोषाध्यक्ष, सोनू चौहान सचिव एवं राजीव कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में डीपीएम प्रेम कुमार मौर्य, वरिष्ठ सहायक अशीष शर्मा, वीरेंद्र राजपूत, नाजिम अली, अर्चना गुप्ता, आरती, उमा शंकर, अंशू सक्सेना, भूपराम, गिरीश कुमार को सदस्य बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रामू मौर्य ने कहा योग प्रशिक्षक एवं सहायकों के हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे, आयुष विभाग के प्रचार प्रसार के लिए कार्य किया जाएगा।