उत्तर प्रदेश:-
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, बसपा और कांग्रेस पर संजय निषाद ने बोला हमला, नीली और सफेद टोपी के भी कारनामे काले- निषाद, सभी ने मिलकर जातियों के साथ खिलवाड़ किया- निषाद, ‘निषादों की गिनती अनुसूचित जाति में होनी चाहिए’,हम व्यक्ति नहीं व्यवस्था का विरोध करते हैं- निषाद
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव में बेटे की हार का ठीकरा BJP पर फोड़ा, BJP के सिंबल की वजह से हार हुई थी – संजय निषाद, BJP के सिंबल पर लड़े थे इसलिए हार गए थे- संजय निषाद, कई सीटें हम BJP के सिंबल की वजह से हारे – निषाद, उपचुनाव में 2 सीटों पर हम अपने सिंबल पर लड़ेंगे – निषाद, 578 जातियों ने BJP को वोट नहीं दिया था- संजय निषाद
➡लखनऊ – लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास का मैच, 3 बजे से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा T-20 मैच, शाम 7.30 बजे से कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स का मैच
➡लखनऊ – प्रदर्शन करने वाले कम्युनिटी हेल्थ अफसरों पर केस, हुसैनगंज के छितवापुर चौकी इंचार्ज ने FIR दर्ज कराई, प्रदर्शनकारी 10 नामजद CHO समेत अन्य अज्ञात पर केस, यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने पर केस, चारबाग के मोहन होटल के पास धरना-प्रदर्शन किया था.
➡प्रयागराज – संगम नगरी में एनआईए के छापे से जुड़ी बड़ी खबर,NIA ने शिवकुटी क्षेत्र के चांदपुर सलोरी में की छापेमारी, एनआईए की टीम ने आशीष लॉज में की छापेमारी, वीरेंद्र सिंह यादव के कमरे से तमाम दस्तावेज खंगालने ,घंटो चली छापेमारी के बाद कई दस्तावेज कब्जे में लिए , अर्बन नक्सल फंडिंग के चलते छापेमारी की आशंका, NIA ने छापेमारी की कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा था
➡एटा – किशोरी की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा गुड्डू ने की थी किशोरी की निर्मम हत्या ,आरोपी को भतीजी के प्रेम प्रसंग की हो गई थी जानकारी, भतीजी को ब्लैकमेल करके बनाना चाहता था संबंध, भतीजी के द्वारा विरोध करने पर की थी निर्मम हत्या, पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से आरोपी गुड्डू को पकड़ा, कोतवाली देहात थाना पुलिस ने बाबसा के पास से पकड़ा
➡फिरोजाबाद- नगर निगम में बीजेपी पार्षदों का हंगामा , निगम के अधिकारियों पर लगाए आरोप, निगम संपत्ति पर किराया न बढ़ाने का मामला,सहमति के बाद अधिकारियों ने दुकानदारों को नोटिस दी , पार्षदों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्ऱवाई क़ी मांग की
➡मैनपुरी – पीड़ितों की ज़मीन पर गुंडई के दम पर कब्ज़े का आरोप, पीड़ित ग्रामीणों ने SP दफ़्तर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार , पीड़ित ग्रामीणों को दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी , ग्राम के ही कुछ दबंग क़ीमती ज़मीन पर कर रहे कब्जा, मैनपुरी के थाना बिछवा के ग्राम जसरऊ की घटना.
➡प्रतापगढ़- आयुष्मान के मरीजों की संख्या कम मिलने पर नोटिस, मरीजों की संख्या कम मिलने पर 3 हॉस्पिटल को नोटिस,राजगंगा हॉस्पिटल,नारायण स्वरूप हॉस्पिटल रानीगंज को नोटिस,राम विलास मेमोरियल हॉस्पिटल कुंडा को भी नोटिस, प्रभारी चिकित्साधिकारी आसपुर देवसरा की प्रगति मिली खराब, सीएचसी कुंडा,पट्टी,बाघराय में प्रसव की प्रगति रिपोर्ट खराब, डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार लाने के दिए निर्देश.
➡मथुरा- मथुरा में ED के फर्जी अफसरों की छापेमारी, ED अधिकारी बनकर व्यापारी के यहां छापेमारी, गोविंद नगर के राधा ऑर्चिट में ED की फर्जी रेड, फर्जी सर्च वारंट भी लेकर आए थे नकली अफसर,3 ठग ED अफसर, एक ठग दारोगा बनकर पहुंचा, एसएसपी मथुरा समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर, ED के फर्जी अफसरों की तलाश में मथुरा पुलिस, पुलिस के पहुंचने के पहले ED के फर्जी अफसर भागे
➡कौशाम्बी – नहर में गिरने से महिला की मौत , घास काटने के दौरान महिला नहर में गिरी ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , पश्चिम शरीरा थाना के पूरब शरीरा का मामला.
➡सीतापुर – सड़क किनारे खड़ी बाइक में लगी भीषण आग, बाइक में आग लगने से आस-पास अफरा-तफरी, लहरपुर के बागवानी टोला सब्जी मंडी का मामला
➡कन्नौज – टेम्पो चालक से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, टेम्पो चालक और उसके भाई के साथ की थी लूट, कार, असलहे सहित लूट की रकम और मोबाइल बरामद, विशुनगढ़ थाना पुलिस ने शंकरपुर रोड से गिरफ्तारी की
➡मैनपुरी – बरनाहल में कलयुगी पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की, पीड़ित पिता रोते हुए पहुंचा एसपी दफ्तर, शिकायत की, बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम पहलादपुर का मामला, मारपीट कर जबरन काम करने के लिए बेटा करता है मजबूर
➡सहारनपुर – सूत्रों से जुड़ी बड़ी खबर, सर्राफा व्यापारी नवीन ज्वैलर्स के मकान पर ED का छापा, नवीन ज्वैलर्स के मकान पर ED की बड़ी छापेमारी जारी-सूत्र, भारी पुलिस फोर्स के साथ ED छापेमारी कर रही, हरि प्रकाश मित्तल के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रही ED, थाना जनकपुरी चर्च कंपाउंड इलाके में ED की छापेमारी
➡फिरोजाबाद – ट्रैक्टर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र की घटना
➡बागपत – बागपत में युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप, हिन्दू महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की गई, परिवार ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर न्याय की मांग की, छपरौली थाना क्षेत्र के लूम्ब गांव का मामला
➡बलिया – बलिया में व्यापारियों की दबंगई आई सामने, व्यापारियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गाड़ी रोकी, व्यापारियों ने चालान करने से किया माना, व्यापारियों की खड़ी गाड़ियों से लगा जाम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर रहे थे गाड़ियों का चालान, व्यापारियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से की जमकर अभद्रता, पुलिस फोर्स आने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जाने दिया.
➡दिल्ली – MP के CM मोहन यादव ने जेपी नड्डा से मुलाकात की, जेपी नड्डा के आवास पहुंचे थे CM मोहन यादव
➡दिल्ली – इनकम टैक्स विभाग में बंपर तबादले, 86 सीनियर IRS अधिकारियों को नई तैनाती, अजय शर्मा कानपुर इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रिंसिपल डायरेक्टर, दीपिका मित्तल लखनऊ में सेंट्रल सर्किल की हेड बनाई गईं, शिवानी सिंह कानपुर में प्रिंसिपल कमिश्नर रेंज 1 बनाई गईं, मानस मेहरोत्रा इलाहाबाद में प्रिंसिपल कमिश्नर बने
➡कोटद्वार – 14 साल का लड़का संदिग्ध हालत में लापता, कल स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा किशोर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, परिजनों के साथ पुलिस की टीमें तलाश में लगी