**मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी, यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं*
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल करने के ढाई साल बाद भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। अपर्णा को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया है।
————–*सुल्तानपुर —————–
*अब भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या*
सुल्तानपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आज पयागीपुर में स्पा सेंटर के बाहर मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पकड़ी ग्राम निवासी अभय प्रताप सिंह की स्पा सेंटर के बाहर कुछ युवकों से कहा सुनी और मारपीट हुई इसी बीच अभय प्रताप सिंह को गोली मार दी गई।युवक भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा था।घटना के बाद कोतवाल,सी ओ,और एस पी सोमेन वर्मा ने घटना स्थल पहुंच कर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में ये घटना घटी है।जांच की जा रही है अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। —————–सूचना,——————–
7 सितम्बर 2024 तक जिला नैनीताल मै सभी चैकपोस्ट पर सख्त चकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लिहाज़ा आप लोग हेलमेट और कागज़ साथ लेकर चले, 3 सवारी ना बैठाये, कार वाले सीट बेल्ट का खास ख्याल रखे, ई रिक्शा वाले नियमानुसार सवारी बैठाये, भार वाहन वाले ओवरलोड ना ले जाये. 🙏🏻