दिल्ली:-
*CBI केस में केजरीवाल की हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ी।*
दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले में भ्रष्टाचार से जुड़े CBI के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है, सीएम को समन जारी। कहा ‘आरोपी के तौर पर पेश हों अरविंद केजरीवाल’। राउज़ एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल सीबीआई जज कावेरी बावेजा ने सीएम अरविंद केजरीवाल समेत चार्जशीट में बनाए गए सभी आरोपियों को समन जारी कर 11 सितंबर को बतौर आरोपी अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया है। हालांकि गुरूवार 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सीबीआई मामले में केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई करेगा। सीबीआई मामले में अगर सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिल जाती है तो उनका जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा।