जनपद रामपुर:-
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील की ग्राम पंचायत नगरिया कला में स्थित शिव मंदिर मजरा पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गणेश मूर्ति की स्थापना हुई है वहाँ प्रतिदिन प्रातः और संध्याकालीन आरती होती है । विसर्जन से एक दिन पूर्व की शाम को भक्तगण मिलकर गणपति को 56 प्रकार का भोग लगते हैं इस वर्ष भी भक्तों ने मिलकर 56 भोग लगाया और प्रेम पूर्वक आरती एवं कीर्तन किया । मंगलवार के दिन गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के साथ गणेश विसर्जन किया जाएगा