_बरेली में भांजे ने आवाज देकर खुलवाया दरवाजा फिर मामा को मार दी गोली


*_बरेली में भांजे ने आवाज देकर खुलवाया दरवाजा फिर मामा को मार दी गोली,‎ पुलिस से बोला- पिता की मौत का बदला ले लिया_*

बरेली : जिले के मीरगंज इलाके के एक गांव में भांजे ने गोली मारकर मामा की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर रात हुई. घर के दरवाजे पर पहुंचकर आरोपी ने आवाज दी. इसके बाद दरवाजा खुलते ही गोली चला दी. इससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. वारदात की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

 

मीरगंज थाना क्षेत्र के सिल्लापुर गांव की रहने वाली रोशनी ने बताया कि रोजाना की तरह उनका परिवार खाना खाकर सो रहा था. शुक्रवार की रात 11 बजे टीचर कॉलोनी में रहने वाला भांजा अनुराग उर्फ छोटू बाइक से घर के दरवाजे पर पहुंचा. इसके बाद अपने मामा रनवीर (53) को आवाज दी. रनवीर ने जैसे ही दरवाजा खोला अनुराग ने अवैध तमंचे से गोली चला दी. पत्नी के अनुसार आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो पति गंभीर रूप से घायल पड़े थे.

गांव में पुलिस टीम तैनात : परिजन तुरंत उन्हें लेकर मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रनवीर के पिता शेर सिंह ने अनुराग के खिलाफ थाने में तहरीर दी. वहीं सूचना मिलने पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामा-भांजे के बीच काफी समय से चल रही थी तनातनी : थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाईं गईं हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मामा और भांजे के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे. वारदात इसी का नतीजा है. रनवीर की मां राममूर्ति देवी ने बताया कि आरोपी अकेले काले कपड़े में आया था. दरवाजा खोलते ही उसने गोली चला दी.

यह है वारदात की वजह : पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन भी किया था. उसने कहा कि ‘मैंने अपने पापा गजेद्र सिंह की हत्या का बदला लिया है’स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ साल पहले आरोपी के पिता गजेन्द्र सिंह की रेलवे लाइन पर सिर कटी लाश मिली थी. हत्या का शक आरोपी के मामा पर ही था. हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया. पुलिस अब इस हत्या की भी गुत्छी सुलझाने के मूड में है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!