संपूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया


रामपुर :-                                        *डीएम और एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शाहबाद में सुनी जनसमस्याएं, 65 शिकायतों में से 06 का मौके पर निस्तारण

 

*आवेदन पत्र को अग्रसारित करने में लेखपाल की लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश।*

 

 

 

जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील शाहबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित आवेदन पत्र को अग्रसारित न करने के मामले पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वे संबंधित लेखपाल संजय सक्सेना की भूमिका के बारे में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट 02 दिन में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल के स्तर से लापरवाही की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध निलंबन एवं अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें और किसी भी मामले को अधिक समय तक अपने स्तर पर लंबित न रखें।

उन्होंने कहा कि गंभीर प्रकृति के भूमि विवादों का निस्तारण एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा किया जाए।

इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में तहसील स्वार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 13 शिकायतें प्राप्त हुईं और 02 का मौके पर निस्तारण किया गया।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 27 शिकायतें प्राप्त हुई और 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मिलक में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 22 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा तहसील बिलासपुर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 24 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!