आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृद्ध जनों का उमड़ा जन सैलाब


हापुड़

गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली ब्लॉक के गांव सिखैड़ा में स्थित सीएचसी मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान पखवाड़ा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ

क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने फीता किया। बता दें कि सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत सिखैडा मुरादाबाद में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने विधि विधान के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान हरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है।सरकार का उद्देश्य है कि आयुष्मान कार्ड का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले।और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देकर लोगों को लाभान्वित किया जाए।

सीएचसी प्रभारी डाक्टर अमित बैसला ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े में करीब 370 वद्ध लोगों का पंजीकरण कराया गया है।इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।वही 440 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लोगों ने बताया की पर्चियां बनाने को लेकर काफी लंबी लाइनों से होकर गुजर कर परेशान होना पड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!