मुरादाबाद :-एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद इकाई के सीओ मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी को एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए बताया उसके खिलाफ थाना बिलारी में कुछ लोगो ने झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। इतना ही नहीं उसके दोनो बेटों का नाम भी इस एफआईआर में शामिल हैं। आला अधिकारियों के आदेश पर इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश द्वारा की जा रही थीं। विवेचना में जब दोनो बेटों का नाम निकाले जाने की बात सब इंस्पेक्टर से कही गई तो उनके साथ थाने पर ही मौजूद हेड कांस्टेबल कौशल कुमार ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जो वह इन पुलिस कर्मियों को नही देना चाहता है । सीओ एंटी करप्शन मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया जिसमें इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह , सुखवीर सिंह , नवल मारवाह , हेड कांस्टेबल सतीश कुमार , कृष्णपाल , कांस्टेबल अतुल सहित यूनिट के दस लोग थाना बिलारी पँहुच गए और जैसे ही पीड़ित सिहारी गेट बिलारी निवासी मितेन्द्र सिंह ने 15 हजार रुपए की रिश्वत सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश और हेड कांस्टेबल कौशल कुमार को दी यूनिट ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया सीओ मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मौक़ा पाकर दरोगा भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस रेट के दौरान डीएम ऑफिस से दो गवाह भी उनकी यूनिट के साथ रहे थे। दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।