फिरोजाबाद :- नगला खंगर इलाके में एक सनकी युवक ने घर में सो रही पत्नी और 3 साल के बेटे को गंडासे से काट डाला. चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.नगला खंगर थाना क्षेत्र में जैमतपुर गांव है. यहां का नरेंद्र बाहर नौकरी करता है. वह परिवार को भी साथ ही रखता था. परिवार में पत्नी रेनू (26) और 3 साल का बेटा किट्टू हैं. सोमवार की रात किसी बात को लेकर नरेंद्र का पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी बेटे के साथ सोने चली गई. रात में किसी समय नरेंद्र हाथ में गंडासा लेकर परिवार पर टूट पड़ा. उसने पहले पत्नी पर हमला किया. गंभीर चोट के कारण पत्नी जमीन पर गिर गई. इसके बाद उसने किट्टू पर भी कई वार कर दिए.