उत्तर प्रदेश:-
➡पीलीभीत- DPS स्कूल ने धोखाधड़ी कर छात्रों के एडमिशन किए, बिना मान्यता 9 कक्षा में स्कूल प्रबंधक ने किए एडमिशन, फर्जीवाड़ा कर कक्षा 5, 6 के छात्रों का 9 क्लास में एडमिशन, पोल खुलने के बाद बीच सत्र में छात्रों का स्कूल ने नाम काट दिया, स्कूल की पोल खुलने के बाद अभिभावकों ने DM से की शिकायत, डीएम के आदेश पर स्कूल के खिलाफ जांच कमेटी का गठन, डीपीएस स्कूल के कारनामे से दर्जन बच्चों के भविष्य हुआ बर्बाद, पढ़ाई के दौरान स्कूल प्रबंधक अभिभावकों से लेता रहा फीस, पीलीभीत इलाके के दिल्ली पब्लिक स्कूल का मामला.
➡मैनपुरी – नेशनल हाईवे के धंसने का मामला, अपर ज़िला अधिकारी ने लिया मामले का संज्ञान , एनएच अथॉरिटी की टीम करेगी मौके का मुआयना ,ठेकेदार के ख़िलाफ़ होगी जांच के बाद कार्रवाई , घटिया निर्माण सामग्री के चलते नेशनल हाईवे धंसा,मैनपुरी के थाना भोंगांव के बाईपास की घटना
➡एटा – एटा में जर्जर मकान को तोड़ते समय हादसा, हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, मकान के मलबे की चपेट में आया मजदूर, मलबे में दबे मजदूर को लोगों ने निकाला बाहर, कोतवाली नगर क्षेत्र के बाबूगंज मोहल्ले की घटना.
➡उन्नाव- बस और कार की टक्कर में 2 ही हालत गंभीर, लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगा लंबा जाम, कार सवार 2 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौराहा की घटना
➡आगरा – आगरा कॉलेज के प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, कॉलेज बोर्ड ऑफ ट्रस्टी सुभाष ढल ने दिया था प्रार्थना पत्र,धोखाधड़ी अन्य आरोपों में केस दर्ज के लिए प्रार्थना पत्र , सीजेएम अचल प्रताप ने केस दर्ज कर जांच के दिए आदेश, अनुभव प्रमाणपत्र आयोग को प्रस्तुत कर पदभार ग्रहण किया , शासन को उनके पद के बारे में की गई शिकायत पर जांच हुई, कॉलेज प्राचार्य बनने में कूटरचित दस्तावेजों के प्रयोग का जिक्र, कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपयों की वित्तीय अनियमितताएं की गई, कोर्ट ने थाना ध्यक्ष लोहामंडी को केस दर्ज कर जांच के दिए आदेश
➡गाजीपुर- पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अफजाल पर साधा निशाना, अफजाल अंसारी के बयान की कड़ी निंदा करता हूं- आनंद, मदरसों में आतंकवादी गतिविधियां चलाई जाती है- आनंद, ‘सनातन धर्म के बारे में अफजाल को बोलने का अधिकार नहीं.’
➡आगरा – फॉगिंग-छिड़काव में लापरवाही 4 बच्चों में डेंगू-मलेरिया मिला, मच्छर काटने से डेंगू-मलेरिया के तेजी से बढ़ रहे मरीज, डेंगू के मरीजों की हालत खराब, अस्पताल में कराया भर्ती , 27 नमूनों की जांच में डेंगू के 3, मलेरिया का 1 मरीज मिला
➡आगरा – आज से शुरू होगी आगरा-हैदराबाद फ्लाइट, मुंबई, बेंगलुरु के बाद अब हैदराबाद की आगरा से फ्लाइट शुरू, इंडिगो एयरलाइंस शुरू कर रही है फ्लाइट, 2 घंटे का होगा सफर, सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को चलेगी फ्लाइट , हैदराबाद से दोपहर 1:55 पर चलकर 4:05 बजे पहुंचेगी आगरा , आगरा से शाम 4:40 पर चलकर 6:40 बजे पहुंचेगी हैदराबाद,. फ्लाइट का न्यूनतम किराया 4,999 रुपये होगा.
➡प्रतापगढ़- चिलबिला में हुए बवाल मारपीट पर 10 लोगों पर केस,समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य समेत 10 पर केस दर्ज ,घायल रामजी पर दुकान पर घात लगाकर किया था हमला,बचाने के लिए आए भतीजे व भाई की पत्नी को भी पीटा, समाजसेवी समेत बेटे, भाई बहन समेत 10 के खिलाफ केस , नगर कोतवाली के चिलबिला इलाके का मामला
➡सहारनपुर – इंद्रप्रस्थ कॉलेज बना जंग का अखाड़ा , छात्रों के गुट का एक बार फिर तांडव, mएक छात्र को आधा दर्जन छात्रों ने पीटा, दबंग छात्रों ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई , मारपीट में छात्र के सिर में आई चोटे,घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना नागल क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलेज का मामला
➡बिजनौर- ड्यूटी जा रहे होमगार्ड पर गुलदार ने किया हमला, होमगार्ड के परिजनों ने गुलदार को मौत के घाट उतारा, परिजनों ने गुलदार को पीट-पीटकर मार डाला, होमगार्ड की आवाज सुनकर घर के बाहर पहुंचे थे परिजन, समय से परिजन न आते तो गुलदार होमगार्ड को मार डालता, गंभीर घायल होमगार्ड को मेरठ में हायर सेंटर रेफर, नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अमान नगर गांव की घटना.
➡दिल्ली- यूपी में डेढ़ करोड़ हुई बीजेपी की सदस्यता, पार्टी ने तय किया है 2 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य, सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर को समाप्त, अब 2 अक्टूबर से अभियान का दूसरा चरण होगा शुरू, अभी देशभर से 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ली सदस्यता