जनपद रामपुर:-
एक हिंदू जो मुसलमान के मोहल्ले में 20 वर्ष से रह रहा था जिसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी 2 साल से निरंतर बीमार चल रहा था लेकिन मुसलमान भाइयों ने उस हिंदू का इलाज 2 साल निरंतर चंदा इकट्ठा करके अच्छे अस्पताल में ट्रीटमेंट करवाया बुधवार की रात्रि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हिंदू रामनरेश को देवोत्तम हॉस्पिटल मिलक के अस्पताल में एडमिट करवाया ब उसके इलाज के लिए मुसलमान भाइयों ने चंदा इकट्ठा किया लेकिन बृहस्पतिवार को दोपहर में करीबन 4:00 बजे उसका देहांत हो गया चंदा इकट्ठा करके अस्पताल का पेमेंट करवाया साथी ही अंत्येष्टि में सभी हिंदू मुसलमान भाइयों ने मिलकर इस गरीब हिंदू की अंत्येष्टि करवाई जिसका अंत्येष्टि का पूर्ण खर्चा पूर्व अध्यक्ष केतकी गंगवार पति राम प्रकाश सेठ के द्वारा दिया गया वह अंत्येष्टि में शामिल भी हुए वहां उपस्थित ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के जिला अध्यक्ष विनोद प्रकाश सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रेहान अल्वी (पुत्र सभासद), इकरार हुसैन पूर्व सभासद , सिराज अहमद सैफी, गुड्डू कसर, हनीफ पेंटर, जुल्फिकार इद्दर्शी, जुल्फिकार अल्वी, तुलाराम गंगवार ,जितेंद्र गंगवार, भूरा सक्सेना, रोहिताश गंगवार, महेंद्र गंगवार इत्यादि उपस्थित रहे