हापुड़:-

जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव वेट का है पूरा मामला जहां पटवारी द्वारा जमीन में धादले बाजी की गई है।

मृतक जमशेद पिता ओसाप गांव वेट के रहने वाले हैं जिसके तीन पुत्र तीन बेटी जो की तीन बेटी बिना शादीशुदा हैं । जिनका एक 1/ 6 के हिस्सेदार है ।

लेकिन एक नया कारनामा देखने को मिला रहा हैं पटवारी साबिर के द्वारा रिपोर्ट गलत लगाई गई और पीड़ित आरिफ से 60000 रुपए भी लिए गए की तुम्हारी जमीन 1/6 कर देगे ।

लेकिन पटवारी साबिर ने रिपोर्ट गलत लगकर 1/3 कर दी जिसमें की मृतक जमशेद पुत्र नासिर मृतक की घरवाली और कुछ दबंग लोगों ने मिलकर धांधली बाजी से पटवारी से मिलकर एक बटे तीन हिस्सा कराकर उस जमीन को बेच दिया पीड़ित लड़कियां और उनके दो भाई दर दर की ठोकर खाते घूम रहे हैं।

लेखपाल साबिर का₹10000 की रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है पीड़ित का कहना है मुझसे ₹60000 लिए और काम भी नहीं किया आखिर योगी सरकार में ऐसे भ्रष्टाचारी लेखपालों पर क्यों नहीं होती सख्त कार्रवाई क्यों भोले भाले लोगों को बनाते हैं लेखपाल अपना शिकार आखिर कब होगी इस भ्रष्टाचार पटवारी पर करवाई

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!