रामपुर जनपद:-
पुलिस कर्मियों पर लगे घूसखोरी के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। सीओ कार्यालय से पुलिस कर्मियों के पास फोन आने लगे है। इन सभी पुलिस कर्मियों को संबंधित सीओ कार्यालय में जाकर बयान दर्ज कराने होंगे। जनपद में 18 थाने है। इसमें से अधिकांश थानों के सिपाहियों पर अवैध कार्य में शामिल होकर
वसूली करने के आरोप लगे है।
इसकी एक सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सूची वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच छह सीओ को सौंपी। साथ ही एडीजी बरेली रमित शर्मा ने डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी को मामले की जांच करते हुए कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे। अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है। सूची में शामिल काफी पुलिस कर्मियों के पास सर्किल सीओ कार्यालय से बयान दर्ज कराने के लिए फोन आ गए है।