उत्तर प्रदेश :- जनपद रामपुर:-
रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने कुछ रुपयों के खातिर अपनी पत्नी की न केवल इज्जत दाव पर लगा दी बल्कि कर्ज़ की रकम के बदले में पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर करने लगा.
अग्नि के सात फेरे लेकर जन्म-जन्म साथ निभाने की कसमें खाकर विवाह के बंधन में बंधने वाले एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी के साथ जो किया वह दिल दहला देने वाला है. मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है. यहां एक शख्स ने कुछ रुपयों के खातिर अपनी पत्नी की न केवल इज्जत दाव पर लगा दी बल्कि कर्ज़ की रकम के बदले में पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर करने लगा. पत्नी के न मानने पर शख्स ने उसको जमकर मारा पीटा भी. इतना ही नहीं बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसवे पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से मारकर घाव कर दिया.
_______________________________ कलयुगी पति की कहानी औरत की जुबानी __________________________
कलयुगी पति की ये कहानी रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र की है. महिला अपनी दुख भरी दास्तां लेकर पुलिस के पास पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर आला अधिकारियों से गुहार लगाने पर उसे रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन मिला हैं.
इस विषय पर पीड़ित महिला अनीता ने बताया, मेरा पति दारू पीकर और दो आदमियों को साथ लेकर घर आया था. मैं घर पर गई तो मेरे पति ने एक आदमी को कमरे में धकेल दिया और मेरे साथ गलत संबंध बनाने के लिए कहा. जब मैंने मना किय तो वह दोनों आदमी तो चले गए लेकिन फिर मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की.मुझे डंडों से मारा गया. यहां तक कि मेरे पेट और प्राइवेट पार्ट पर भी डंडों से प्रहार किया गया और घायल कर दिया मुझे बात-बात पर मरते हैं . मेरे जेठ और जेठानी को पता चला तो उन्होंने कहा- मारो इसको अगर नहीं मानती है तो. मुझे गांव के लोगों ने आकर बचाया. मैंने थाने में तहरीर भी लिखवाई है मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई.