बदायूं :-
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जब तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. यह हादसा मुजरिया गांव के पास दिल्ली हाईवे पर हुआ, जहां सभी मृतक नोएडा से दीपावली मनाने के लिए बरेली जा रहे थे.
टक्कर इतनी भयंकर थी कि शव सड़क पर कई फीट तक बिखर गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स वाहन ने ऑटो को ओवरटेक करने के प्रयास में साइड से टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे और उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.