चंद्रशेखर के खिलाफ सभी मुकदमें एमपी/एमएलए कोर्ट में चलेंगे, 11 मुकदमे है विचाराधीन
सहारनपुर के प्रमुख दलित नेता और नगीना से सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज 11 मुकदमें अब एमपी/एमएलए कोर्ट में चलेंगे। उनके मामलों की सुनवाई विशेष न्यायाधीश मोहित शर्मा करेंगे।
अभी तक उनके खिलाफ अलग-अलग कोर्ट में 11 मुकदमें विचाराधीन थे अब इन सभी को एमपी/एमएलए कोर्ट में भेज दिया गया है। सरकारी वकील गुलाब सिंह ने आज यह जानकारी दी,
गुलाब सिंह ने बताया कि इन मुकदमों में शब्बीरपुर में वर्ष 2018 में हुए दलित-राजपूत संघर्ष में चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मुकदमा भी शामिल है। जिसमें आरोप तय हो चुके हैं।