जनपद रामपुर ब्रेकिंग:-
जनपद रामपुर की बिलासपुर तहसील में फैले भ्रष्टाचार और संगठित रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर एक नई शिकायत सामने आई है। एक पत्र के माध्यम से जयदीप कुमार गुप्ता, एक सामाजिक कार्यकर्ता और व्हिसलब्लोअर, ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को तहसील में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिलासपुर तहसील के एसडीएम कोर्ट परिसर में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता से कार्य करवाने के एवज में निजी कर्मियों के माध्यम से रिश्वत ली जा रही है।
गुप्ता का दावा है कि मुरादाबाद एंटी करप्शन सेल ने हाल ही में बिलासपुर तहसील के एक लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा, लेकिन इसके बावजूद भी तहसील में रिश्वतखोरी का दौर जारी है। शिकायत में बताया गया है कि कई अधिकारी और कर्मचारी अपने निजी कर्मियों के साथ मिलकर आम जनता से नियमित रूप से रिश्वत वसूल रहे हैं।
शिकायत में कुछ प्रमुख नामों का भी उल्लेख किया गया है, जिनमें सचिन (लेखपाल), विमल (लेखपाल), चंद्र विजय (लेखपाल), नसीर अहमद (कानूनगो केमरी), ओझा (कानूनगो मानपुर), गुरप्रीत (पेशकार) जैसे अधिकारी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ त्वरित एवं कठोर जांच की मांग की गई है, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके और आम जनता को न्याय मिल सके।
जयदीप कुमार गुप्ता ने अपने पत्र में सरकार की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।