रामपुर:- जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील के थाना केमरी क्षेत्र में एक निजी स्कूल की शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें कहा था कि वह बिलासपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ाती है। 11 सितंबर को वह अपने स्कूल से घर आ रही थी। आरोप है कि गांव स्थित एक नहर के पास पहुंची जहां पहले से मौजूद गांव के ही दो युवक कीरत व हर्षदीप सिंह ने रोककर उसपर अश्लील टिप्पणी की और पिता के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने को लेकर नाराजगी जताई। विरोध करने पर दोनों युवक उसको नहर किनारे पेड़ों की तरफ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज कराने पर दोबारा अपहरण कर दुष्कर्म करने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घर पहुंचकर उसने सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिस पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कीरत व हर्षदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निजी स्कूल शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
