पी ए सी जवान ने बीए की छात्रा को शादी का झांसा देकर चार साल तक किया यौन शोषण


जनपद रामपुर केमरी:———–;——  जिला रामपुर के तहसील बिलासपुर के केमरी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर पी ए सी जवान ने बीए की छात्रा का चार साल तक यौन शोषण किया और पीएसी में सिपाही के पद पर भर्ती होने बाद शादी से इन्कार कर दिया। युवती का आरोप है कि सिपाही बनने के बाद दबाव बनाकर उसका यौन शोषण करता रहा तथा दो बार युवती का गर्भपात भी कराया। युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने पीड़िता को तेजाब पीने को दे दिया। युवती ने तेजाब पी लिया, जिससे उसकी हालत बेहद खराब हो गई। पीड़िता का दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है। वहीं पीड़िता की मां ने आरोपी सिपाही के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। केमरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शादी का झांसा देकर छात्रा का चार साल तक लगातार यौन शोषण करने व शादी के लिए समझाने पर तेजाब पिलाने का मामला केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार अक्टूबर की रात करीब दस बजे उसकी बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही बेटी ने अचानक तेजाब पी लिया। बिलासपुर तथा रूद्रपुर में उपचार के दौरान उसके स्वास्थ्य में सुधार न होने पर गंभीर अवस्था में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसने अपनी बेटी से तेजाब पीने का कारण पूछा। इस पर उसने बताया कि गांव का युवक पिछले चार साल से मुझसे प्रेम करता है। इस दौरान वर्ष 2021 में पीएसी में नौकरी लगने पर भी युवक पीड़िता को शांदी का झांसा देता रहा। पुलिस की नौकरी का दबाव बनाकर पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। पुलिस की नौकरी लगने के बाद पीड़िता द्वारा शादी की बात करने पर आरोपी कुछ पैसे एकत्र करने हवाला देता हुए शादी का झांसा देता रहा और युवती का यौन शोषण करता रहा। युवती के दो बार गर्भवती होने पर आरोपी ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि चार अक्टूबर को आरोपी छुट्टी लेकर अपने घर आया और रात आठ बजे युवती को अपने पास बुलाकर अपनी शादी का रिश्ता दो दिन बाद दूसरी जगह होने का हवाला देते हुए उससे शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती को तेजाब पीने को दे दिया। आवेश में आकर उसकी बेटी ने तेजाब पी लिया। पीड़िता द्वारा शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न किए जाने की जानकारी दिए जाने पर उसकी मां ने केमरी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!