रामपुर जनपद :- सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करिए। लापरवाही ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करिए। जिम्मेदार व समझदार नागरिक बनिए।
दिनांक 19.11.2024 को अंबेडकर पार्क से रोडवेज बस अड्डा तथा पनवाड़िया मार्ग पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान, परमिट, बीमा, फिटनेस, टैक्स आदि समाप्त पाए जाने तथा रोड के किनारे खड़ी वाहनों के संबंध में प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। 02 यात्री वाहनों तथा 01 ओवरलोड वाहन को बंद किया गया तथा 23 वाहनों के चालान किये गए।