नवीन मंडी परिषद क्षेत्र में पानी की किल्लत से किसान और व्यापारी हो रहे परेशान


जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में रामपुर रोड स्थित नवीन मंडी बिलासपुर में व्यापारी और किसान  पानी की किल्लत से परेशान दिखाई दे रहे हैं पूरे मंडी परिषद क्षेत्र में पानी की व्यवस्था न होने की वजह से व्यापारी ₹20 की बिसलेरी बोतल लेने को हो रहे मजबूर मंडी परिषद क्षेत्र में पानी की व्यवस्था न होने से व्यापारीगण व किसानों में खासा नाराजगी है मंडी परिषद क्षेत्र में पानी की टंकी और बोरवेल होने के बावजूद होने नहीं हो पा रही पानी की सप्लाई व्यापारी एवं किसान नल का गंदा पानी पीने को मजबूर नवीन मंडी परिषद में जितने नल है।ज्यादातर खराब हैऔर जो सही है उनसे गंदा पानी निकल रहा है नवीन मंडी के सचिव व सह सचिव अपनी जिम्मेदारियां का नहीं कर पा रहे हैं निर्वाहन जिसमें व्यापारियों का कहना है कि सह सचिव को मंडी परिषद क्षेत्र की उगाही करने से फुर्सत ही नहीं है मंडी परिषद क्षेत्र के विकास कार्यो का जो पैसा सरकार द्वारा दिया जाता है उसका सही उपयोग नहीं किया जा रहा है ऐसा कहना है किसान एवं व्यापारी गणों का यहां का किसान एवं व्यापारी मजबूर होकर गंदा बदबूदार पानी पीने को मजबूर है नवीन मंडी परिषद क्षेत्र के सचिव नहीं निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी दोनों की मिली भगत से सरकार द्वारा दिए गए पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है ऐसा कहना है किसान उदल सिंह एवं निशांत सिंह मोहम्मद रजा एवं वसीम रजवंत सिंह आदि किसान भाइयों का जिन्होंने नल द्वारा गंदा पानी पीने पर अपनी नाराजगी जाहिर की ।जिन्होंने कहा हम अपनी समस्या को किसान यूनियन के कार्यालय पर रखेंगे और इसका निराकरण के लिए धरने पर भी बैठने को तैयार है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!