कार के एयर बैग खुल जाने से बिलासपुर के अधिवक्ता का पूरा परिवार बाल बाल बचा


जनपद रामपुर:-

बिलासपुर के अधिवक्ता अमित अग्रवाल हृदयेश शनिवार को सपरिवार कार द्वारा हरिद्वार जा रहे थे, सुबह लगभग 11 बजे नज़ीमाबाद से आगे पूर्वी नहर के पास साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार नहर की पुलिया में ठुक गई, कार के दोनों एयर बैग खुल जाने से भीषड़ दुर्घटना होने से बच गई। कार की पिछली सीट पर बैठी अधिवक्ता की पत्नी  के माथे में चोट आई और छोटी बेटी  के बाएं पैर में फैक्चर हो गया है। नज़ीमाबाद स्थित सेंट मैरी हॉस्पिटल की एंबुलेंस ने तुरंत आकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और तुरंत अस्पताल में उपचार शुरू किया।

कार में आगे ड्राइविंग सीट पर अधिवक्ता का साला ऋषभ गुप्ता और आगे की सीट पर अधिवक्ता अमित अग्रवाल हृदयेश बैठे हुए थे तथा पिछली सीट पर पत्नी अलका गुप्ता और बड़ी बेटी गौरीशा गर्ग ब छोटी बेटी पारीशा गर्ग बैठी हुई थी!

दुर्घटना के समय पास में स्थित गुलालबाली गुरुद्वारे से अनेक लोग आ गए थे। इन लोगों का कहना था कि इस मोड पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है, तथा यहां पर सुरक्षा की दृष्टि के लिए कोई भी चिन्ह नहीं लगाया गया है जिसके चलते आय दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!